Hello Friends आज के इस Article में हम आपको 10 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हे Follow करके आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम वक़्त में अपने Twitter Account पर Followers को बढ़ा सकते हैं।
How to Increase Followers on Twitter
नमस्कार, अगर आप इस Article को पढ़ रहे हैं तो जरूर आप या तो एक Blogger हैं या तो YouTuber हैं, क्योंकि इस Filed में आने के बाद आपको अपने सभी Social Media Accounts पर बहुत सारे Followers बढ़ाने की जरुरत होती है।
जिससे लोगों के साथ आपकी Connectivity बनी रहे और आप इस चीज का फायदा उठा सकें। लेकिन अगर आप एक Normal Person जैसे की Student या Office Job Field के हैं तो भी आप इन Tricks का इस्तिमाल करके Followers बढ़ा सकते हैं।
Twitter पर Followers बढ़ाने से पहले आपको यह समझना होगा की आखिर आप ऐसी कौन सी गलती कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपके Account पर Followers नहीं बढ़ रहे हैं, क्योंकि अगर आपने अपनी गलती को पहचान लिया तो आप ज्यादा Effective तरीके से Followers बढ़ा सकते हैं।
चलिए 2 Common गलतियां हैं, जिनके बारे में हम आपको बता देते हैं, जिससे आपको थोड़ा Idea मिल सके और आप अपने Account को अच्छी तरह से Analyze कर सकें।
Twitter Account पर कि जाने वाली Common Mistakes
Add Profile Pic & Cover Image
Normally यह देखा जाता है जब Users Twitter पर अपना Account Create करते हैं तब वह Profile Pic तो लगा देते हैं लेकिन Cover Image नहीं लगाते हैं।
आपको मालूम है जब भी आप कोई Tweet करते हैं और कोई User उस Tweet पर User के Icon पर Mouse को ले जाता है तो वहां कुछ चीजें Show होती हैं, जैसे की Cover Image, आपकी Cover Image ही उस User को बताती है की आप एक Professional हैं या फिर Beginner
हमेशा याद रखें लोग सिर्फ और सिर्फ Professionals को ही Follow करना पसंद करते हैं, और Marketing का पहला Rule है जो दिखता है वही बिकता है, इसलिए Cover Image को आप जरूर लगाएं।
अब ऐसा भी नहीं करियेगा की Internet से कोई Cover Image Download करके लगा दें, बिलकुल नहीं क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
आप अपने Niche से Related एक अच्छी सी Cover Image Create करें और उस पर Follow Us for Latest Update जरूर लिखें।
Add BIO & Website Link
Profile में Bio का होना बहुत ही जरुरी है, जोकि आपके बारे में या आपके Niche के बारे में हो सकता है। इससे लोगों को यह मालूम होता है की इस Account पर उन्हें किस तरह की Information या Tweet देखने को मिलेंगे। ऐसा करने से जिन लोगों को आपके Niche में Interest होता है वह आपको Follow कर लेते हैं।
इसके साथ ही Website का Link आपको अपने Account में जरूर लगाना चाहिए, जोकि आपके Profile को और भी ज्यादा Professional Look देता है और साथ ही Traffic भी Generate करता है।
Never Say Follow Us & Follow Back
Social Media Marketing के अंतर्गत सबसे बेकार Rule Follow Us और Follow Back का होता है, क्योंकि इससे लोग आपको उस time हो सकता है Follow कर लें लेकिन कुछ ही दिन में वह आपको Unfollow भी कर देंगे क्योंकि उनको आपके Niche और आपके Tweet में कोई भी Interest नहीं होता है।
यह 3 सबसे Common Mistake हैं जोकि आमतौर पर सभी लोग करते हैं आप इन्हें आज ही सुधर लें। इसके साथ ही How to Increase Followers on Twitter के बारे में बताने से पहले हम आपको 1 बात साफ़ कर देते हैं, अगर आप ऐसा सोचते हैं की इन Tips को Follow करने से आप जल्दी से जल्दी Million में Followers Gain कर लेंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
क्योंकि Real Progress हमेशा थोड़ा Slow मिलती है लेकिन Lifetime के लिए मिलती है। इसलिए आपको Starting के 1-2 Month तक बहुत ही Normal Result मिलेंगे तो आप यह मत सोचियेगा की सब बेकार है क्योंकि सही काम करने में थोड़ा Time तो लगता है। लेकिन यह Tips आपको Smartly Work करने में Help करेंगी इसलिए आप ज्यादा Followers बना सकेंगे।
10 Tips to Increase Followers on Twitter
Select a Niche
एक Particular Niche पर काम करना ही आपको सफलता दिला सकता है, क्योंकि जब भी आप एक Niche को छोड़कर दुसरे Niche पर Post करना सुरु करते हैं तो Users Confuse हो जाते हैं, क्योंकि आपके Tweet उसके Interest के होते ही नहीं है, और लोग आपको unfollow करना शुरू कर देते हैं।
इसलिए आप पहले एक Niche Select करें और उसके बाद ही Tweet करना सुरु करें। हमेशा सिर्फ और सिर्फ अपने Niche से Related ही Tweet करें। इसका फायदा आपको यह मिलेगा की जो भी Other Users हैं जोकि आपके Niche से Related Work करते हैं सबसे पहले वह ही आपको Follow करेंगे क्योंकि उन्हें भी आपसे Idea मिलेगा की आप किस तरह के Tweet कर रहे हैं।
इसके साथ ही ऐसे ही User आपके Tweet को Retweet भी करते हैं, जिससे आपकी Reach बहुत तेजी से बढ़ती है और आपको बहुत तेजी से Followers मिलना सुरु हो जाते हैं।
Active on your Twitter Account
Social Media पर Followers तभी तक बढ़ते हैं और टिकते हैं जब तक आप Regular Tweet कर रहे हैं। क्योंकि Regular उन्हें कुछ ना कुछ नया और Interesting देखने को और पढ़ने को मिलता है। इसलिए Regular होना बहुत जरुरी है।
ऐसा बिलकुल ना करें की आज 1 Tweet किया और Next Tweet अगले हफ्ते कर रहे हैं या 3-4 दिन बाद कर रहे हैं। इससे आपके Followers पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही नए Followers भी नहीं आते क्योंकि जब वह आपका Account देखते हैं तो उन्हें क्या मिलता है कुछ भी नहीं, इसलिए Regular होना बहुत जरुरी है।
Create Attractive Tweet
एक Attractive Tweet सिर्फ वह होता है जो कम शब्दों में ज्यादा चीजें बता दें या Explain कर दें। क्योंकि Twitter आपको Limited Words ही लिखने को मिलते हैं इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की आप जो Tweet कर रहे हैं वह आपके Topic को पूरी तरह से Clear कर पा रहा है या नहीं।
इसके साथ ही शब्दों को बहुत सोच समझ कर चुनें, ज्यादा Complicated शब्द अक्सर लोगों को पसंद ही नहीं आते इसलिए आसान शब्दों का चयन करें।
Use Trending Topics & Post
Internet और Twitter दोनों पर ही हमेशा कुछ ना कुछ Trend करते ही रहता है, अगर Twitter पर आपके Niche से Related कुछ भी Trend कर रहा है तो आप उस Topic पर जरूर Tweet करें। इसके साथ ही Internet पर क्या Trend कर रहा है या कुछ Latest Update आया हुआ है तो उसे भी आप जरूर Tweet करें।
क्योंकि आज के समय में सभी को सिर्फ नया चाहिए, वह कितना Useful है इससे कोई मतलब नहीं होता है बस नया होना चाहिए। आप इस बात का फायदा उठा सकते हैं, जिसके लिए आप Google Trend और Google News का इस्तिमाल कर सकते हैं। वहां आपको आपके Niche से Related नया जरूर मिल जाएगा।
जरुरत है तो सिर्फ उसे थोड़ा Attractive बनाने की और Post करने की, इसलिए कभी भी किसी का Copy-Paste ना करें हमेशा खुद का Content बनाये और उसे Tweet करें।
Use Images & Videos
Social Media पर आज वही Popular है जिसे graphics Designing आती है, क्योंकि उसे Color, Text और Image के साथ Play करना आता है। इसके साथ ही Images और Videos आपके कम Text लिखने की Restriction को ख़तम कर देते हैं।
क्योंकि आप अपनी Image में अपने Niche से Related कई Image का इस्तिमाल कर सकते हैं और साथ ही Text का इस्तिमाल कर सकते हैं। वहीँ Videos की बात करें तो आप Text, Image, Button इत्यादि सभी चीजों का इस्तिमाल कर सकते हैं।
Note: Twitter पर Image और Videos Post करने के लिए Size का विशेष ध्यान रखें। जिससे आपकी Image या Video अच्छी तरह से अपना काम कर सके।
Use Hashtags
Social Media पर कई ऐसी Sites हैं जहाँ Hashtags बहुत ही Useful होते हैं, क्योंकि इन Sites पर जब भी किसी User को किसी Topic पर कुछ अच्छ Interesting Find करना होता है तो वह Hashtag पर Click कर देते हैं। जिससे उन्हें आपका Tweet भी Show होने लगता है।
अब अगर आपने Interesting Tweet किया है तो उस User को आपका Tweet जरूर पसंद आएगा और वह आपको Follow भी जरूर करेगा।
अब Hashtags को इस्तिमाल करने का भी सही तरीका मालूम होना चाहिए, क्योंकि आप किस भी Work के आगे # का चिन्ह लगा देंगे तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा।
इसके लिए आपको Best Hashtags चाहिए, उसे Find करने का सबसे Best तरीका है की आप दुसरे लोगों के Tweet देखें, की उसे topic पर उन्होंने कौन-कौन से Hashtags का इस्तिमाल किया है। उनमें से जिस Hashtag का इस्तिमाल ज्यादा Users कर रहे हैं आप उसे ही Use करें।
Ask Question
आसान सवालों के जवाब देना सभी को पसंद होता है, इसलिए बहुत ही Common से Question आप Tweet कर सकते हैं। अब सवाल है की आसान सवाल कौन से हो सकते हैं जोकि Interesting भी हो, जैसे ही हम एक Technical Blogger हैं तो हमें इस topic में ज्यादा Knowledge है तो हम इससे Related ही आपको एक Example बताते हैं आप अपने Nice के According ऐसे ही Question बना सकते हैं।
For Example- Whatsapp और Telegram दो Social Media Apps हैं, तो आप इनका Compare करके कुछ Question बना सकते हैं जैसे-
- Whatsapp & Telegram which one is Good for Messaging
- Whatsapp & Telegram which one is Good for Emoji
- आपके According Whatsapp और Twitter में ज्यादा Best कौन सा है।
इस प्रकार के बहुत सारे Questions बन सकते हैं, जोकि बहुत Easy हैं और साथ ही User को अपना Personal Experience Share करने का मौका भी मिलता है, इसलिए उनका comment करने में भी Interest होता है। जोकि आपके Tweet को बहुत ही ज्यादा Engaging बना देता है।
Respond
Social Media पर Respond ना करना सबसे बड़ी गलती होती है, इससे User को एक बात समझ आ जाती है की आपको सिर्फ Tweet करना है Reply नहीं करना है, इसलिए अगर आपसे कोई कुछ पूछता है तो उसके Question का Answer जरूर करें। इसके साथ ही अगर कोई Interesting Comment करता है तो उसे भी Respond जरूर करें।
इससे बाकी के User और वह User दोनों पर ही बहुत अच्छा Impact पड़ता है उन्हें आपके साथ Personal Attachment होता है, जोकि Growth करने के लिए सबसे जरुरी है।
Promote Your Twitter Account with Other Social Media Account
कई बार जब हम Social Media Marketing की शुरुवात करते हैं तो Result हमें कुछ Social Media Site पर बहुत ही तेजी से मिलने लगता है। आप इस चीज का फायदा उठा करते हैं। आप अपने Popular Social Media Account के माध्यम से अपने Twitter Account को Promote कर सकते हैं।
For Example: आपका Facebook Page बहुत तेजी से Popular हो रहा है तो आप वहां अपने Twitter Account का Link Publish करके एक अपील कर सकते हैं की लोग आपको Twitter पर भी Follow करें, और उस Post को कुछ समय के लिए Pin कर दें।
इसका फायदा आपको जरूर मिलेगा, आप बहुत तेजी से अपने Twitter Account को Grow कर सकेंगे। इसके साथ ही आप अपने Website और YouTube Channel पर अपने Twitter Account का Link जरूर लगाएं क्योंकि वहां प्रतिदिन 1000 से ज्यादा Users आते हैं, जिससे आप Increase Followers on Twitter कर सकते हैं।
Conclusion
यह कुछ 10 Tips थे Increase Followers on Twitter के बारे में उम्मीद है आपको इन Tips से जरूर फायदा मिलेगा और आप अपना Twitter Account आसानी से Grow कर सकेंगे। अगर इस Topic से Related आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें ईमेल करके जरूर बताएं।