आपका हमारी वेबसाइट Technovichar में स्वागत है। आजके इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की Android Phone Hack kaise kare ? | How to hack Android phone । यहाँ पर Hack का मतलब है की Android फ़ोन को Access कैसे किया जाये उसके बारेमे इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। तो चलिए जानते है की Android Phone को Hack कैसे करे ??
Page Content
Android Phone Hack kaise kare??(How to Hack Android Phone)
Step 1 to 6
Conclusion
इस Tutorial में हम जो Tool का Use करने वाले है उसका नाम है Msfvenom।
Metasploit का एक कमांड लाइन इंटरफ़ेस है जिसका उपयोग Metasploit में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के शेल कोड को उत्पन्न और आउटपुट करने के लिए किया जाता है। इस Tutorial को Perform करने के लिए Operating System , Linux होना चाहिए। (इस Tutorial को हमने Kali Linux में Perform किया है।)
Android Phone Hack kaise kare?
(How to Hack Android phone)
Step 1 : सबसे पहले Linux Terminal Open करे।
Step 2 : यह Command Type करे। जिससे आपके Root Section में एक Application (UPDATE.apk) Generate होगी।
Step 3 : वह Application को अपने Android Phone में Start करने से पहले हैंडलर को स्टार्ट करे।
Step 4 : Handler को Start करने के लिए यह Command का उपयोग करे। (In Computer)
Step 5 : अब आपको UPDATE.apk Application को अपने Android Phone में रन करना है।
Step 6 : Run करते ही Meterpreter Session , Open हो जायेगा। जिससे आप Android Phone को Easily Access कर सकते है (इसे Verify करने के लिए ls Command का Use करे है। अगर आपको Linux के Command नहीं आते तो उसे इंटरनेट पर से Check करे। )
Disclaimer
यह जानकारी केवल Educational Purpose के लिए है। कृपया इस जानकारी का उपयोग Hacking सिखने तक ही करे। इसका गलत इस्तेमाल ना करे।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - Android Phone Hack kaise kare ? | Android Hacking Tutorial in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Android Phone Hack kaise kare ? | Android Hacking Tutorial in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप Android Phone Hacking जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This