आपका हमारी Website Technovichar में स्वागत है। इस लेख में हम DBMS kya hai ?,Data Model in DBMS । यह Article का Topic DBMS पर Base है। तो चलिए जानते है की Database Management System क्या है ?
Article Content
DBMS क्या है ?(What is Database Management System in Hindi)
Data Model in DBMS
Components of DBMS
Advantages of DBMS in hindi
Conclusion
DBMS क्या है ?
(What is Database Management System in Hindi)
dbms full form in hindi ?
DBMS का फुल फॉर्म Database Management System है।
Database Management System (DBMS) एक Software Package है जिसे Database में Data को Define करने, Manipulate करने, Load करने और Manage करने के लिए Design किया गया है।
DBMS आम तौर पर Data को ही Data Format फ़ील्ड Name Record Structure और File Structure में हेरफेर करता है। यह इस डेटा के Control और Processing के नियमों को भी निर्धारित करता है।
Database Management System आपके Data के Processing के कुछ ideas हैं, जैसे Database Administration का अभ्यास विकसित हो रहा है। इनमें से सबसे पुराना Database केवल विशेष रूप से Specially - Formatted Data के अलग-अलग Components का ही हिसाब लेगा।
आधुनिक डेटाबेस की ,अधिक परिष्कृत प्रणालियां विभिन्न प्रकार के और कम प्रारूप वाले डेटा का समर्थन करने में सक्षम हैं, और उन्हें ऐसा करने के अधिक जटिल तरीकों में Combine करने में सक्षम हैं।
Example of DBMS : MYSQL , ORACLE etc
Data Model in DBMS
Database Management System के मुख्य 4 प्रकार है।
Hierarchical Model
DBMS के इस Model में Data को Tree के Structure में Organize किया जाता है। अगर Tree के एक Element को Node कहे तो , इस मॉडल में हरेक Child Node अपने Parent Node से जुड़ा हुआ होता है। Root Node से इस Structure की शुरुआत होती है।
Network Model
यह Model Graph के रूप में Organize होता है। जिसमे एक Child Node के एक से अधिक Parent Node हो सकते है। इस Model में कोई एक Node / Data को Access करने के लिए कई Path होते है।
Relational Model
Relational Model सबसे आसान और सबसे ज्यादा Use होने वाला मॉडल है। जिसमे Data , Raw यानिकि Tuple और Column यानिकि Attribute में Store होता है। यह एक Popular Model है।
Object Oriented Model
Object Oriented Model में Data को Object के रूप में Store किया जाता है। और यह मॉडल को 1980 में तैयार किया गया था।
Components of DBMS
Database Management System के Components निम्नलिखित है। जिसमे Hardware , User , और Software का समावेश होता है।
User
DBMS के User Component में 3 प्रकार के Users शामिल है।
1) Database Administrator :
Database Administrator , Complete Database को Manage करता है। Database में कोई भी Problem के लिए Database Administrator जिम्मेदार होता है।
2) Application Programmer :
Application Programmer की जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की C , C++ , PHP , JAVA etc को जानता है। Application का Database में Store करने का Program Application प्रोग्रामर लिखता है।
3) End User :
End user ,यह Database को Application Program की मदद से Access करता है।
Hardware
Database Management System के Hardware Components में Storage Devices जैसे की RAM , Harddisk etc शामिल है। जिसमे Database का Data Store किया जाता है। और सभी Device जो Input और Output में मदद करते है जैसे की Keyboard , Mouse etc का भी Hardware Component में समावेश होता है।
Software
- Software में Database Management System Software पैकेज और Operating System को Include किया जाता है।
- Operating System की जो Hardware Components को Manage करने में मदद करता है।
- DBMS सॉफ्टवेयर Package की मदद से Database पर Different Different Operation Perform कर सकते है।
Advantages of dbms in hindi
Data Security
Database Management System में Access Control की सुविधा Available होती है। जिससे user की Identity Easily कर सकते है और Valid User को Access दे सकते है।
Data Recovery
Database Management System की मदद से Data को Easily Backup किया जा सकता है। Data Lose होने पर इस backup का Use कर सकते है।
Data Management (Insert / Delete / Update)
DBMS की मदद से Data को अच्छी तरह से Manage किया जा सकता है। Data को Easily Update , Insert और Delete किया जाता है।
Data Duplication
Database Management System में Data कई Key जैसे की Primary , Candidate , Super के Base पर Store होता है। जिसकी मदद से Easily Duplicate Data को Find कर सकते है।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - DBMS in hindi | DBMS kya hai ?,Data Model in DBMS पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख DBMS in hindi | DBMS kya hai ?,Data Model in DBMS पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप DBMS जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This