आपका हमारी वेबसाइट Technovichar में स्वागत है। इस लेख में हम Cyber Ethics के बारेमे जानने वाले है। हम समझेंगे की आखिर Cyber Ethics क्या होता है ?
Article Content
Cyber Ethics क्या है ?(What is Cyber Ethics in Hindi)
Cyber Safety क्या है ??
Cyber Crime क्या है ??
E Commerce Fraud क्या है ?
E Commerce Fraud के प्रकार
कुछ अन्य प्रकार के Fraud
इंटरनेट की चुनौतिया
Conclusion
Cyber Ethics क्या है ?
(What is Cyber Ethics in Hindi)
Cyber Ethics कंप्यूटर से संबंधित Ethics का अध्ययन है, जिसमें उपयोगकर्ता के व्यवहार को शामिल किया गया है और कंप्यूटर को क्या करने के लिए प्रोग्राम किया गया है, और यह कैसे व्यक्तियों और समाज को प्रभावित करता है यह सब का अभ्यास Cyber Ethics में है।
Internet को एक तरह से साइबर वर्ल्ड भी कहा जाता है। आज कल सारे लोग Internet का Use अपने अपने तरिके से करते है जिसमे कई लोग इस Internet का इस्तेमाल करके लोगो की Information को चोरी करते है , उसे डिलीट या फिर उस Information को अपने हिसाब से Modify करते है तो ऐसे में अगर आपको अपने डिवाइस को ऐसे लोगो से बचाना है तो आपको कुछ Rules फॉलो करने होंगे जिसे Cyber Ethics कहा जाता है।
Cyber Safety क्या है ??
Cyber Safety यानिकि Internet को Safe और Responsible तरिके से use करने का एक रास्ता है।
Cyber Crime क्या है ??
Cyber Criminals Unauthorized तरिके से जो Activity Perform करते है उसे Cyber Crime कहा जाता है।
अच्छे तरिके से Internet Use करने के कुछ Rules निम्नलिखित है। यह कोई Law नहीं है की जिसे आपको Follow करना ही करना है पर इस Rules की मदद से आप एक अच्छे तरिके से इंटरनेट के एक Good User बन सकते है। और कुछ हद तक इससे Cyber Crime से बच सकते है।
1) किसी को Mail या Message करते समय Subject या Signature एक Proper तरिके से दे।
2) आपका लिखा हुआ Message Meaningful होना चाहिए।
3) कभी किसी की Personal Information जैसे की Password , Username को जानने की कोसिस ना करे। किसी को Unnecessary Message ना करे।
4) कॉपीराइट Laws का पालन करे। (किसी का Data या Information Copy ना करे)
5) किसीभी Social Media Platform पर , Frame war में भाग ना ले। यानिकि अगर किसी मुद्दे को ले कर Social Media पर कोई जगड़ा चल रहा है तो उसमे ज्यादा Participate ना करे और हो सके तो उससे दूर रहे।
आजकल Technology के माध्यम से कई Fraud होते है। उसमे हम हम जानेमाने Fraud E Commerce Fraud की बात करेंगे।
E Commerce Fraud क्या है ?
E Commerce यानिकि Electronics Commerce जिसमे Items की Selling और Purchasing , Internet के Through की जाती है।
जानेमाने E Commerce Operator Amazon , Flipcart , और Snapdeal है।
E Commerce Fraud का क्या मतलब है ?
E Commerce Fraud का मतलब है की पैसे, सामान या जानकारी के लिए धोखा देने के लिए जानबूझकर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना।
E Commerce Fraud के प्रकार
- भ्रामक उत्पाद लिस्टिंग
- नकली उत्पाद बेचना
- अमित्र वापसी नीति
- कपटपूर्ण भुगतान
- चैरिटी धोखाधड़ी
कुछ अन्य प्रकार के Fraud
Phishing
Phishing तकनीक में एक वेबसाइट या एप्लीकेशन (जैसे की कोई बैंक की वेबसाइट) की कॉपी बना कर इंटरनेट पर रख दी जाती है। ओर कोई यूजर इंटरनेट पर घूमता हुआ वहा पर आ जाता है ओर उसमे अपनी Information को fill करता है। इसे फीशिंग कहा जाता है। अगर आप फीशिंग के बारेमे जानना चाहते है तो आपको हमारी वेबसाइट पर इसके बारेमे एक अलग से आर्टिकल मिल जायेगा।
Employment Scam
इसमें नौकरी की लालच दे कर Fraud किये जाते है।
Shoulder Surfing
Shoulder Surfing का मतलब होता है किसी की Information (जैसे पासवर्ड) को चुराना , पिनकोड या Location Track करना।
साइबर Theft
इस प्रकार के Fraud , सिस्टम में Virus या Spyware भेज कर किये जाते है। Spyware सिस्टम में आकर छुप जाते है ओर Information को चुराते है।
Identity Theft
Identity Theft में किसी की Identity को चुरा कर उसे Criminal Activity में use किया जाता है। या फिर इस Identity का कई ओर इस्तेमाल किया जाता है।
IPR
IPR का मतलब होता है की कोई एक व्यक्ति ने कोई Book लिखी है या वेबसाइट बनाई है पर कोई ओर उसका use कर रहा है बिना उसका Reference बताये।
इंटरनेट की चुनौतिया
Copyright या डाउनलोड
Copyright या डाउनलोड एक बड़ी समस्या है क्योंकि कई लोग Copyright नीतियों को नहीं जानते हैं। वे वेब पर केवल वही खोजने की कोशिश करते हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता होती है और इसे अपने उद्देश्य के लिए डाउनलोड करते हैं।
उनकी सोच "अगर हर कोई करता है तो ठीक है" के समान है, लेकिन Cyber Ethics एक समझने योग्य व्यक्ति को फाइल्स डाउनलोड करने में शामिल खतरों को सीखने में मदद कर सकता है।
इंटरनेट हैकिंग
संवेदनशील जानकारी चुराकर, साइट तक पहुंचने के लिए पासवर्ड चुराकर और बिना अनुमति के वेबसाइट में प्रवेश करके हैकिंग की जाती है। चूंकि दुनिया कम्प्यूटरीकृत है इसलिए इसे हैकर्स से बचाना जरूरी है। वे वायरस बना सकते हैं जो महत्वपूर्ण वेबसाइटों या कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक कर सकते हैं।
ऐसी कई सारी समस्या ऐ है जो एक Internet चुनौतिया है ,जैसे की इंटरनेट शोषण , साइबरबुलिंग।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - Cyber Ethics क्या है ? | What is Cyber Ethics in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Cyber Ethics क्या है ? | What is Cyber Ethics in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप Cyber Ethics जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This