नमस्कार दोस्तों,आपका हमारी वेबसाइट Technovichar में स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपको Cyber Crime के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जैसे कि Cyber Crime kya hai(What is Cyber Crime in Hindi) और Cyber Crime से कैसे बचा जा सकता है।
Page Content
Cyber Crime kya hai(What is Cyber Crime in Hindi)
Types of Cyber Crime in hindi
Cyber Crime से खुद को कैसे बचाएं ?
Conclusion
Internet अपने व्यापक उपयोग के कारण काफी हद तक फैल चुका है। तो इतना तो तय है कि जितनी अच्छी वस्तु का उसका उपयोग होता है और उसका उपयोग बढ़ता जाता है, उसी तरह उससे जुड़ी अन्य बुराइयां भी होती हैं, वही बात यहां Internet की है।
आज लोग Internet और तकनीक के आगमन के साथ एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। इंटरनेट का उपयोग हमारी दैनिक आवश्यकता बन गया है, और अधिकांश काम Internet द्वारा ही किया जाता है।
लेकिन जैसा कि हम कह चुके हैं कि इंटरनेट के फायदों के साथ-साथ कुछ नियम और जोखिम भी इससे जुड़े हैं, जिन्हें नज़रअंदाज करना एक बड़ी गलती हो सकती है और अगर आप किसी कारण से जाने-अनजाने इन नियमों को तोड़ते हैं, तो आपको एक बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको इन नियमों और Internet के उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए।
तो आइए जानते हैं कि cyber crime kya hota hai और इससे हम खुद को कैसे बचा सकते हैं??
Cyber Crime kya hai?
(What is Cyber Crime in Hindi)
Cyber crime meaning
Cyber Crime एक आपराधिक गतिविधि है जिसे कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके किया जाता है, अर्थात Computer और Internet को एक हथियार के रूप में उपयोग किया जाता है।
सरल शब्दों में कहें तो कोई भी Cyber Crime, इंटरनेट या किसी अन्य प्रकार का कंप्यूटर उपकरण Cyber Crime के अंतर्गत आता है और Cyber Crime करने वाले व्यक्ति को Cyber Criminal कहा जाता है।
Cyber Criminal द्वारा आपराधिक कृत्य करने का कारण दूसरों को लाभ या हानि पहुँचाना हो सकता है। Cyber Criminal इस काम में कई अवैध तरीकों का उपयोग करते हैं, जैसे Computer और Internet के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी की चोरी, व्यापार या सरकारी गुप्त जानकारी की चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, वायरस या आपराधिक पहचान की चोरी की धमकी आदि।
इसी के अनुरूप यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार करता है, जिससे लोगों या कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंच सकता है, तो वह Cyber Crime के अधीन है।
Types of Cyber Crime
Cyber Crime कई तरह के हो सकते हैं, लेकिन यहां हम उनके कुछ मुख्य प्रकारों के बारे में बात करेंगे, जिनका इस्तेमाल ज्यादातर Cyber Criminal करते हैं।
आज जिस तरह से Cyber Crime इतना आम हो गया है, साइबर अपराध से जुड़ी खबरें हर जगह सुनने को मिलती हैं, क्योंकि तकनीक न केवल औसत व्यक्ति द्वारा विकसित की गई है, बल्कि Cyber Criminal भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
तो ऐसे में आपको इस प्रकार के Cyber Crime के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप इनसे अवगत हो सकें।
DDoS Attacks
DDos का Full फॉर्म होता है Distributed Denial of Service
अगर आप Dos और DDos अटैक क्या होता है उसके बारेमे जानना चाहते है तो हमारा वह आर्टिकल पढ़े। यह Attack ज्यादा तर Online Services , Websites , Government पोर्टल्स पर किया जाता है। यह Attack की मदद से Network को Down किया जाता है। यह एक पॉपुलर साइबर अपराध है।
Cyberstalking
साइबर धमकी, उत्पीड़न ,आधुनिक समय में Cyberstalking काफी आम हो गई है। ये सभी Crime ईमेल भेजकर या सोशल मीडिया या चैट ऐप्स के जरिए किए जाते हैं।
Botnets
Botnet , वो कंप्यूटर या कंप्यूटर का समूह है जिसे हैकर Control करते है। हैकर ,इस Botnet का फायदा उठा कर Victim के Computer पर Attack करते है। Botnet का एक Malware की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
Exploit Kits
यह एक Technical तरिके से होने वाला, Cyber Crime है। जिसमे Software या Host की Vulnerability , Find करके उस Vulnerability के जरिये उस Software को Access किया जाता है। जिसमे कुछ खास प्रकार से Tools की आवश्यकता पड़ती है। जैसे की Metasploit Framework etc
Phishing
इस(Phishing) प्रकार के Cyber Crime में , हैकर Malicious Email या Links Victim को भेजते है जो Victim के Computer का पूरी तरह से Access ले लेते है। इसमें Personal Information या Document की चोरी भी हो सकती है। Phishing के बारेमे भी आपको हमारी वेबसाइट पर एक Detail में आर्टिकल मिल जायेगा।
Social Engineering
Social Engineering एक ऐसा Cyber Crime है जिसमे Criminal , विक्टिम को Direct Call या Email के जरिये Contact करता है। और अपने आपको Customer Service Agent बताता है ऐसे मे User अपने Account की सारी Details उसे दे देता है। यह Cyber Crime Type सबसे ज्यादा पोपुलर है क्योकि इसमें कोई Technical Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती।
Online Scams
यह Cyber Crime आम तौर पर विज्ञापनों या स्पैम ईमेल के रूप में होते हैं जिनमें पुरस्कारों के वादे या अवास्तविक राशि के प्रस्ताव शामिल होते हैं। Online Scams में आकर्षक ऑफ़र शामिल होते हैं जो "सच होने के लिए बहुत अच्छे हैं" और जब उन पर क्लिक किया जाता है तो Malware ,उसमे शामिल होते है जो Information की चोरी करते है।
Cyber Crime से खुद को कैसे बचाएं ?
Internet पर Cyber Crime के खतरों से सुरक्षित रहने के लिए यह जरूरी है कि आप Cyber Crime से जुड़े इन नियमों से भी अवगत हों, क्योंकि Cyber Crime की रोकथाम के बारे में प्रासंगिक जानकारी ही आपको Cyber Crime से बचा सकती है।
साइबर क्राइम से कैसे बचे ?
- अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीस्पायवेयर फीचर वाले एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।
- हमेशा मजबूत और जटिल Password का उपयोग करें जिसमें अक्षर, संख्या और विशेष वर्ण हों, और कम से कम 10 अंक लंबे होने चाहिए। साथ ही, अपने प्रत्येक खाते के लिए एक अलग पासवर्ड सेव करें।
- फायरवॉल का इस्तेमाल करें, अगर आप पूरे नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ाना चाहते हैं तो नेटवर्क फायरवॉल का इस्तेमाल करें और ऑपरेटिंग सिस्टम फायरवॉल को सेव करें। फ़ायरवॉल पहली सुरक्षा दीवार है, जो किसी भी अज्ञात स्रोत से आने वाले संचार को अवरुद्ध करती है।
- अपने सबसे महत्वपूर्ण डेटा को सॉफ़्टवेयर के साथ एन्क्रिप्टेड रखें और समय-समय पर उसका बैकअप लें। कंप्यूटर के अलावा अन्य जगहों पर बैकअप रखें।
- किसी भी गुमनाम ईमेल या मैसेज अटैचमेंट को खोलने से बचें, क्योंकि ऐसे अटैचमेंट संक्रमित होते हैं, जिनमें वायरस, Malware या किसी अन्य प्रकार का टेक्स्ट हो सकता है।
- जब आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं, तो उन वेबसाइटों से सावधान रहें जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगती हैं। साथ ही किसी भी प्रकार के अवांछित लिंक या नोटिफिकेशन पर क्लिक न करें और ऐसा करने पर आपके कंप्यूटर में दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल हो सकते हैं।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - What is Cyber Crime | Cyber Crime kya hai , Types of Cyber Crime in hindi ? पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख What is Cyber Crime | Cyber Crime kya hai , Types of Cyber Crime in hindi ? पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप Cyber Crime जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This