नमस्कार आपका Technovichar में स्वागत है। इस लेख में हम जानने वाले है की आखिर Network Hub kya hai ? ,Hub के प्रकार | Hub in Hindi। तो चलिए जानते है की Network Hub क्या है ?
Network Hub क्या है ? (What is Network Hub in Hindi)Network Hub काम कैसे करता है ?(Hub Working in Hindi)Network Hub के प्रकार ?? (Types of Network Hub)Active HubPassive HubConclusion
Network Hub क्या है ?
(What is Network Hub in Hindi)
HUB एक Common Connection Point है जिसे Network HUB भी कहा जाता है। यह Device को जोड़ने वाले Network Family में सबसे सरल है, क्योंकि HUB Identical Protocol की मदद से LAN - Local Area Network Component को Connect करता है ।
HUB का उपयोग डिजिटल और एनालॉग दोनों तरह के Data को पास करने के लिए किया जा सकता है। HUB के एक Port में जब Packet पहुँचता तब यह Packet सभी Other Port में Copy होता है। इस प्रकार से Hub का Use Network में Information को Send करने के लिए होता है।
Network Hub काम कैसे करता है ?
(Hub Working in Hindi)
Network Hub , Star Topology पर काम करता है। Hub ज्यादातर LAN Network के लिए use होता है। उसमे सभी Device Hub से Connected होते है। जबभी कोई एक User एक Information को Send करता है तब उसमे Sender और Receiver का IP Address भी Send होता है इससे Other Device इस Message को Reject कर देते है। और Message को सब Device के साथ Broadcast करके Information Send करता है।
Hub ,Half Duplex में Communication करता है। इसका मतलब यह है की जब कोई दो User Communication करते है तब एक Time पे कोई एक ही Information Transfer कर सकता है जब एक User Information को Send करता है तो दूसरा उसी Time पे Information को Send नहीं कर सकता।
और Hub से जुड़े ओर User भी उस Time पे Communication नहीं कर सकते। अगर Communication करेंगे तो उनका Message Collide हो जाता है। ज्यादा तर इसका Use LAN में होता है।
Network Hub में कोई Storage Memory नहीं होती। इसमें किसभी प्रकार की Table Store (जैसे की Router और Switch में ) नहीं होती।
Network Hub के प्रकार ??
(Types of Network Hub)
Active Hub :
Active Hub , Analog Signal को Amplifies और Digital Signal को Regenerate करता है।
Passive Hub :
Passive Hub में बिजली की कोई जरूरत नहीं पड़ती और यह Signal तो Simple Receive और Transfer करता है। यानिकि Passive Hub Signal को Amplifies या Regenerate नहीं करता।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - Network Hub kya hai ? ,Hub के प्रकार | Hub in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Network Hub kya hai ? ,Hub के प्रकार | Hub in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप Network Hub जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This