आपका हमारी वेबसाइट Technovichar में स्वागत है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले एक ऐसे Game "PUBG" की जिसका नाम तो आपने सुना ही होगा। क्या अपने कभी PUBG की History के बारेमे सुना है या यह कैसे बना ??। इस Article में हम इसी Topic पर बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है....
Page Content
PUBG क्या है ?? BASIC Concept
History of PUBG in Hindi (PUBG की कहानी)
PUBG Mobile minimum requirements
PUBG में कोनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है ??
PUBG जैसा Game कैसे बनाये ??
Conclusion
PUBG क्या है ?? BASIC Concept
PUBG का फुल फॉर्म PlayerUnknown's Battlegrounds है। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी है की लगभग सब को इसका Full Form पता होगा। PUBG में Total 100 प्लेयर्स को Airplane से जमींन पर उतारा जाता है। Game के Starting में सभी Player के Hand Empty (खाली) होते है।
और बाद में वह हथियारों को Find करते है और Obtain करते है। Players एक दूसरे को मारते है और आखिर में बचने वाला Player Winner कहलाता है। जिसे Chicken Dinner भी कहा जाता है। तो कुछ इस प्रकार से इस Game का Concept है।
History of PUBG in Hindi
(PUBG की कहानी)
PUBG जैसी Successful गेम के पीछे "Brendan Greene" का हाथ है। उसका जन्म Ireland में हुआ था पर काम (Web Developer और Photographer) की वजह से वह Brazil में शिफ्ट हुए । और बाद में वे Ireland लौट गए।
घर पर उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाने लगा। पुराने Game Arma 2 को DayZ: Battle Royale में शामिल किया गया था, जो एक बड़ी सफलता थी। Game Development कंपनी Daybreak ने उन्हें काम पर रखा था। लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चला।
कुछ महीने बाद, वह एक विमान से सियोल के लिए गए । Bluehole के पीछे के लोग Battle Royale Games पर Greene के विचारों से प्रभावित थे। उनकी अब तक की सबसे बड़ी चुनौती यह थी की Bluehole चाहता था कि वह Creative Director बने और PUBG उनके Under रहे।
2016 की शुरुआत में, उन्होंने अगले वर्ष जारी करने के इरादे से Game को बनाना Start कर दिया । और आखिर में 23 मार्च, 2017 को इसकी शुरुआत हुई और कुछ BUG होने के बावजूद PUBG को एक त्वरित सफलता मिली। तो यह थी PUBG की History।
यह भी पढ़े
PUBG Mobile minimum requirements
PUBG Mobile खेलने के लिए Android 5.1 या उससे ज्यादा का Version होना चाहिए। और RAM At Least 2 GB होनी चाहिए। PUBG Lite भी कुछ समय तक चला पर 29 April 2021 को वह बंध हो गया।
Iphone के लिए Minumum Requirement iso 9.0 है। GAME में कुछ Effect जैसे की Blood या Shot को भी Green किया गया है।