आपका हमारी Website Technovichar में स्वागत है। इस आर्टिकल में हम देखने वाले है की Intranet kya hai ? और Internet and Intranet में क्या अंतर है। "Internet" के बारेमे तो आपने सुना ही होगा की Internet एक Public Network होता है और इसमें जुड़ने वाले Device एक दूसरे से Communicate कर सकते है। पर क्या आप Intranet के बारेमे जानते है यदि नहीं तो यह Article Intranet के ऊपर Base है। तो चलिए जानते है की Intranet क्या है ??
Page Content
Intranet kya hai ?(What is Intranet in Hindi)
Intranet के फायदे ?
Difference Between Intranet and Internet in Hindi
Intranet vs Internet
intranet application
Extranet क्या है ??(What is Extranet in Hindi)
Conclusion
Intranet kya hai ?
(What is Intranet in Hindi)
Definition :
Intranet एक Private Network होता है जिसमे Multiple Computer इस Private Network से एक दूसरे के साथ Connected होते है। Intranet Network से कोई Outside Computer को नहीं जोड़ा जाता। Only इस Network से जुड़े Computer एक दूसरे से Communicate कर सकते है।
Generally Company और Organization के पास उनका खुद का Intranet Network होता है। जिससे उनके Employee , Intranet के Through आपस में Communicate कर सकते है। Intranet में जुड़ने वाले हरेक Computer को एक Unique IP Address से Identify किया जाता है।
Intranet के फायदे ?
Security
Intranet में Information Share उसी Device को की जाती है जो Intranet Network में मौजूद है जिससे Information Securely Share होती है और कोई Other Device उसे Access नहीं कर सकता।
Time Saving
Intranet पर Organization या Company के Member Easily Information को Share कर सकते है जिससे समय की बचत होती है।
Communication
Intranet की मदद से Easy Way में और सस्ते तरीके से Communication हो सकता है। कंपनी के Employee Intranet की मदद से Email , Chat , जैसे Different Way में Communication कर सकते है।
Cost Effective
Intranet की मदद से Organization में कोई भी Employee Directly कोई File को Share कर सकता है जिससे File को Print करके उसे Distribute करना नहीं पड़ता क्योकि हरेक Employee के पास वह File Available होती है ।
Specific Users
Intranet की मदद से Specific User (उसके डिवाइस) को Target कर सकते है।
Difference Between Intranet and Internet in Hindi
(Intranet और Internet में क्या अंतर है ?)
Cost
Intranet , Internet की तुलनामे ज्यादा Expensive है।
Security
Intranet एक Private Network की तरह होता है इस लिए Intranet ज्यादा Safe and Secure है।
Restriction
Internet Network में कोई भी User Easily Connect हो सकता है पर Intranet में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता। Specified user ही इसे Connect कर सकता है।
Reliability
Intranet , Internet की तुलनामे ज्यादा Reliable है।
Intranet vs Internet
Intranet | Internet |
---|---|
Intranet , Internet की तुलनामे ज्यादा Expensive है। | Internet कम Expensive है। |
Intranet ज्यादा Secure और Safe Network है। | Internet कम Expensive है। |
Intranet ज्यादा Secure और Safe Network है। | Internet World Wide Network होने की वजह से कम Secure है। |
यह एक Localized Network है। | यह एक World Wide Network है। |
Intranet , Internet की तुलनामे ज्यादा Reliable है। | Internet , कम Reliable है। |
Intranet कोई भी Unknown user joint नहीं हो सकता। | Internet कोई भी Access कर सकता है। |
intranet application
जो Internet के Application होते है वही Intranet के Application भी होते है फर्क बस इतना है की Intranet में एप्लीकेशन(सॉफ्टवेयर) Local Server पर स्थित होते है पर Internet में यह Remote Server पर स्थित होते है।
Support of Internet Application
Intranet की मदद से Application की Testing और Deployment भी कर सकते है। और बाद में उसे Internet पर रख (Publish कर) सकते है।
Document Publication Application
यह Application Document जैसे की DOCS फाइल्स , Manuals ,Excel को Publish करने की अनुमति देता है।
Communication Application
इस Types के Application में Intranet Chat और Email जैसी Services को Support करता है। Employee Communication Application की मदद से आपस में Easily Communicate कर सकते है।
Extranet क्या है ??
(What is Extranet in Hindi)
Extranet एक Network होता है जो Internet का Use करके Intranet Network के साथ जुड़ता है। जिसका मतलब है की अगर किसी A Company को कोई B Company के Network के साथ जुड़ना है तो A Company के Employee को Internet की सहायता से Company B के Network का Access दिया जाता है। जिसमे TCP/IP Protocol का Use होता है। इसे ही Extranet कहते है।
intranet vs extranet
Intranet एक Organization का Public Network होता है और Extranet का Concept कुछ इस प्रकार है की इसकी मदद से एक से अधिक Organization एक दूसरे के साथ Communicate कर सके। इस लिए Extranet को एक से अधिक Organization के द्वारा Manage किया जाता है।
Ex : अगर कोई दो Company को साथ में कोई Project Perform करना है तो इसमें Extranet की आवश्यकता पड़ती है। पर Intranet की मदद से कोई एक ही Company के Employee को आपस में Resources Share कर सकते है।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post - Intranet kya hai ? | Difference Between Intranet and Internet in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Intranet kya hai ? | Difference Between Intranet and Internet in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप What is Intranet,Intranet vs Internet जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Information आपको Daily मिलती रहे।
Also Read This