आपका Technovichar वेबसाइट में स्वागत है। इस आर्टिकल का टॉपिक है Data Processing क्या है , Data Processing Meaning ,Method। "Data Processing" की सारी Details आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो इसे पूरा Read करे।
Page Content
Data Processing क्या है??
Method of Data Processing
Data Processing से किस प्रकार का Output मिलता है ??
Application of Data Processing
डाटा प्रोसेसिंग स्टेज
Conclusion
Data Processing क्या है??
Meaning of Data Processing :
Data Processing का मतलब है Data का Use हो सके और Data को अच्छे से Read किया जा सके ऐसे Desired Form में कन्वर्ट करना। यह Processing Computer या अन्य Data Processing Device के द्वारा Automatic या फिर Manually किया जाता है। इस Process का आउटपुट Different Different फॉर्म्स में हो सकता है। जैसे की Image , Text , Chart , Graph , Table , Audio , Video।
यह Output किस Form में होगा यह Processing करते समय Use होने वाले Software और Method पर आधारित है। जबभी यह Processing अपने आप होता है इसे Automatic Data Processing कहा जाता है। Data से जुडी हुई प्रक्रिया जैसे की Enable Processing , Access , Sharing , Analysis करने में Data Center की महत्व की भूमिका होती है।
Data Processing में Data को कुछ इस प्रकार से रखा या फिर Transfer किया जाता है जिससे डाटा Easily Understand हो सके। Data Processing से Business में ज्यादा Profit और ज्यादा प्रोडक्टिविटी होती है।
Data Processing में कुछ Tools जैसे की Hadoop , HPCC , Cassandra का Use होता है। और Processing के बाद Raw Data मेसे जो Image , Chart ,Graph मिलता है उसमे से Useful Information मिलती है।
Method of Data Processing
वैसे तो Data Processing की कई Methods और Types है। उसमे से जरुरी Methods को हमने यहाँ पर बनाया है।
1) Manual Data Processing
इस प्रकार में Data Processing किसी भी Device या Tools से नहीं किया जाता बल्कि Calculations , Logical Operations यह सब Manually किया जाता है। Data Processing की यह Method बहुत ही Slow है और इसमें Error आने की संभावना है। इस Type की Data Processing का उपयोग Small Business , Educational इंस्टिट्यूट में ज्यादा होता है।
2) Electronic Data Processing
इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग को EDP भी कहा जाता है। EDP में data Processing Electronic डिवाइस जैसे की Computer , Calculator , Servers की मदद से किया जाता है। Computer एक Best EDP Example है। यह Data प्रोसेसिंग Accurate होता है और Error भी बहुत ही कम मिलती है।
3) Mechanical Data Processing
इस Method में Mechanical Device जैसे की Type Writer , प्रिंटर और ऐसे कई Device की मदद स Data प्रोसेसिंग किया जाता है। इस Method में Data Processing Manual Data Processing की तुलना में Fast और Accurate मिलता है। ऐसी कोई भी Device जिसकी मदद से Data Processing किया जा सकता है उसे इस Category में शामिल कर सकते है।
Data Processing से किस प्रकार का Output मिलता है ??
Data Processing हो जाने के बाद Different Different Types के आउटपुट मिलते है।
1) Tables :
इस प्रकार का Data Format Numeric data के लिए अनुकूल होता है। जिसमे ROW और Column में Digits होते है। और User उस पर कई अलग अलग Operation Perform करता है। जैसे की Sorting ,Filtering।
2) Image File और Map
इस प्रकार के Format का Use Mapping के लिए या Graphics Design के लिए किया जाता है। जिसमे Map की मदद से कोई area या स्थान का Visualization किया जाता है।
3) Charts and Graphs
इसमें data Processing का Output , Charts and Graphs के रूपमे होता है। जिसमे Numeric Value को Graphs या Charts में रख के उस data का पूरा Analysis किया जा सकता है। यह Method Business के लिए अनुकूल है।
Ex : Product Charts , Customer Charts
4) Plain Text :
यह Format में कोई Image या Chart नहीं होता Only Text ही होता है। और यह Text Read हो सके और समज में आ सके कुछ इस प्रकार से Processed होता है। जिसे Word या फिर Notepad File में Export किया जाता है।
5) Other Format
यह File कुछ Software Specific फॉर्मेट में होती है। जिसे Specified Software की मदद से Use किया जाता है। तो इस प्रकार से अलग अलग Format में Data Processing का Output मिलता है।
Application of Data Processing
Data Analysis :
Data Analysis Term कुछ हद तक data Processing ही है। पर उसे नया Name दिया गया है। Data Analysis में Statistical Calculations और Accurate Algorithms की मदद से Data Processing या Analysis किया जाता है।
Healthcare industry :
Healthcare industry में Data / Information को Quickly Analysis के लिए भी Data Processing का Use होता है।
और भी कई ऐसे खेत्र है जहा Data Processing का Use होता है। जैसे की Business ,Manufacturing ,Banking ,Educational ।
डाटा प्रोसेसिंग स्टेज
डाटा प्रोसेसिंग में total 3 Activities की जाती है।
1) Data Input
Data Collection :
डाटा कलेक्शन में Raw Data को Collect किया जाता है और इसे इनपुट प्रोसेस के लिए तैयार किया जाता है।
Data Encoding :
डाटा एन्कोडिंग में डाटा को कुछ ऐसे Form में Convert किया जाता है जिससे उस Data को Data को Easily Data Processing के लिए भेजा जा सके।
डाटा ट्रांसमिशन :
डाटा ट्रांसमिशन में इनपुट डाटा को Processor में Send किया जाता है।
Data Communication :
डाटा कम्युनिकेशन स्टेज में डाटा को एक Processing System से दूसरी और ऐसी कई System तक भेजा जाता है।
2) Process :
इस स्टेज में RAW डाटा को कुछ Data Manipulation तकनीक का उपयोग करके Desired Information में कन्वर्ट किया जाता है।
Data Manipulation तकनीक :
Classification
Storing
Calculation
3) Data Output :
प्रोसेसिंग Stage Complete होने पर Output Generate होता है। इस आउटपुट को Store किया जाता है।
Conclusion
Also Read This