नमस्ते दोस्तों,
आपका फिर से स्वागत है technovichar.com के
ब्लॉग में। आज हम चर्चा करेंगे GB WhatsApp क्या होता है के बारे में इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरा ज्ञान मिल
सके GB WhatsApp के बारे में।
Page Content
GB WhatsApp क्या होता हैं ?
GB WhatsApp के Features
Off Internet
Hide Typing
Blue Ticks
Hide Seen Status
Unlimited Themes
Always online
Send Big Files
Password Protection
Offline Backup
Automatically Reply
GB WhatsApp के नुकसान
निष्कर्ष
GB WhatsApp क्या होता हैं ?
GB WhatsApp एक Normal WhatsApp का MOD APK
है और अगर कोई भी व्यक्ति GB WhatsApp को चलाता है तो उसको अधिक features
अपने GB WhatsApp में देखने को मिल जाता है। लेकिन हम सभी को तो
ये पता ही है कि अगर हम MOD APK को चलाते है तो उसके कुछ अच्छे फायदे भी होते है और कुछ
नुकसान भी होते है। इसलिए हम पहले चर्चा करेंगे GB WhatsApp के Features के बारे में और उसके बाद जानते है इसके फायदे
और नुकसान के बारे में।
GB WhatsApp के Features
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया normal WhatsApp के मुकाबले में GB WhatsApp के बहुत ही सारे features है।
1) Off Internet
अगर हम GB WhatsApp को चलाते है और उस में Off Internet के विकल्प का सेवन करते है तो फिर इससे हमारे GB WhatsApp का इंटरनेट बंद हो जायेगा। यानी कि ना यहाँ से किसी को message जाएगी और न वहां से आएगा। लेकिन अगर मैं मोबाइल के बाकी Apps की बात करूं तो फिर वह normal चलेगी।
2) Hide Typing
यदि हम किसी को भी Message करते है Normal WhatsApp पर तो उसको Typing लिख के आता है अपने WhatsApp में। लेकिन अगर आप GB WhatsApp में Hide Typing के feature को on करते है तो फिर आपको तो व्यक्ति को Typing शो नहीं होगा जैसी कि normal WhatsApp में होता हैं।
3) Blue Ticks
अगर आप इस वाले feature को on करते है तो फिर सामने वाले व्यक्ति यानी जो आपको message करेगा उसको blue ticks नहीं दिख जाएगी और उसको
पता भी नहीं चलेगा कि इसने मेरी message देखी है या
नहीं। इसलिए अगर आप बहुत ही ज्यादा busy रहते है तो ये
आपके काम की चीज है इसलिए इस वाले feature को आप जरूर on करना और उसके बाद आप हमें नीचे कमेंट करना कि आपको कैसा experience लगा इस feature को इस्तेमाल करते समय।
4) Hide Seen Status
यदि आप Hide Seen Status को on करते है तो फिर उस व्यक्ति को कभी पता नहीं चलेगा कि इस ने मेरा status देखा है या नहीं
5) Unlimited Themes
अगर
आपको याद होगा Normal WhatsApp में हमें कुछ ही themes को हम अपने background में लगा सकते है। लेकिन अगर मैं GB WhatsApp की बात करूं तो आपको यहाँ पर unlimited themes देखने को मिल जाते हैं।
6) Always online
अगर आप GB WhatsApp में Always Online के feature को on करते है तो फिर हर किसी को दिख जायेगा गा कि ये WhatsApp पर 24 Hrs ऑनलाइन हैं।
7) Send Big Files
अगर मैं normal WhatsApp की बात करूं तो फिर हम उस में 30 MB तक की files को send कर सकते है। लेकिन अगर मैं GB WhatsApp की बात करूं तो फिर आप 30 MB से ज्यादा files को transfer कर सकते हैं।
8) Password Protection
इस Feature के माध्यम से आप अपने GB WhatsApp पर Screen Lock रख सकते है बिना किसी Application को डाउनलोड किए हुए।
9) Offline Backup
इस feature से आप अपने chats का offline backup ले सकते हो। मेरे ख्याल से ये वाला feature बहुत ही अच्छा है इस GB WhatsApp में।
10) Automatically Reply
अगर आप busy रहते है तो फिर आप Automatically Reply feature के माध्यम से हर किसी को message कर सकते है बिना किसी को message किए। यानी कि आपको पहले ही अपने GB WhatsApp में कुछ messages add करने होंगे
उसके बाद जो भी आपको message करेगा तो उसको
वह messages automatically send हो जायेंगे।
ये थे GB WhatsApp के features और अगर आपको इससे भी ज्यादा features वाला WhatsApp का MOD APK चहिये तो फिर आपको FM WhatsApp Download Kaise Kare आर्टिकल
पढ़ना होगा। क्योंकि FM WhatsApp में आपको GB WhatsApp से भी ज्यादा अधिक features मिलते हैं।
GB WhatsApp के नुकसान
अगर आपको याद होगा तो मैंने आपको ऊपर बताया था GB WhatsApp एक MOD APK है। इसलिए MOD APK के कारण इसके कुछ नुकसान भी हैं।
अगर हम इस GB WhatsApp को install करते है तो फिर हमें install करते समय सभी permissions को allow करना होता है जिसके कारण हमारा personal data leak भी हो सकता है क्योंकि GB WhatsApp में END to END encrypt नहीं हैं।
GB WhatsApp आपको Play store या इसकी कोई official वेबसाइट नहीं है। क्योंकि ये किसी भी Privacy Policy के नियम को फॉलो नहीं करती हैं।
निष्कर्ष
अगर आपको GB WhatsApp क्या है ?? आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान सके GB WhatsApp के बारे में।