नमस्कार आपका technovichar में स्वागत है। इस Article का Topic है Google Search काम कैसे करता है (how google search works ?)
Google Search Engine का आज हर कोई Use करता है। पर क्या आप जानते है की Google Search Engine काम कैसे करता है ???? Google Spider क्या है और ये कैसे Work करके सारी Websites का Data Google तक पहुंचाते है। यह Article इसी Topic पर Base है।
Page Content
Google Spider काम कैसे करता है ???(How Google Spider Work in Hindi)Google Search काम कैसे करता है ???(How Google Search Work in Hindi)Google के नजर में कोनसी Website Best कहलाती है ???Google Advanced FeaturesGoogle के कुछ Best Product(Best Product of Google)Conclusion
Google Search Engine एक Popular Search Engines मैसे एक है। Google Search Engine में कई सारी Websites का Data Available है। आपके मनमे यह Question हो रहा होगा की आखिर Google इतना सारा Data आखिर लाता कहा से है।
इस Data का Collection करने के लिए Google के पास Google Spiders (जिसे हम Googlebot/Google's crawler भी कहते है ) है। Google Spider एक Google का Algorithm है जिससे Coding करके बनाया गया है। अब हम Google Spider काम कैसे करता है उसकी Details जानेगे।
Google Spider काम कैसे करता है ???
(How Google Spider Work in Hindi)
Google Spider जिसे Web Crawler भी कहा जाता है , Google Spiders एक ऐसे Programs है जो Complete Website / Webpages को Scan करते है। और देखते है की इस Website / Webpages में कोनसे कोनसे Links दिए गए है और ये उस Links पर जा कर Website को Scan करना Start कर देते है। इस तरह Google , Google Spiders की सहायतासे Website का सारा Data अपने Server पर Store करता है।
इस Process की मदद से Google Data को Store करता है। अब हम जानेंगे की Google अपने Database में Store Data को Appear कैसे करता है। ऐसे एक एक करके Google Spider Websites को Index करता है। अब हम जानेगे की Google Store Data को कैसे Search Engine में Appear करवाता है / Search Engine काम कैसे करता है ???
Google Search काम कैसे करता है ???
(How Google Search Work in Hindi)
जबभी कोई User Google Search Engine में कोई Query Search करता है तो Google सबसे पहले यह Check करता है की क्या कोई ऐसी Website है जिसके Title , Description , या फिर पूरी Website में यह Similar Keyword आ रहा है। यह Keyword को Google अपने Search Engine में एक List बना कर दिखा देता है।
यह List में कोनसी Website First आएगी और कोनसी Second यह कई सारे Factors पर Depend है। जैसे की Domain Age , Domain Authority , Description , Keyword Placement , Back Links etc।
Google के नजर में कोनसी Website Best कहलाती है ???
अगर कोई User Google Search Engine में अपनी Query का Result Find करने के लिए Google को कहता है तो Google उसे एक List के तौर पर सारा Data Available करता है। यह Data Image , Video याफिर Document भी हो सकता है। User उस List मेसे कोई एक Website पर Visit करता है और अपना Answer Find करने की कोसिस करता है।
इन सबसे User जिसभी Website पर सबसे ज्यादा Time Spend करता है यानिकि Google यह समझता है की कई User इस Website में आ रहे है और ज्यादा से ज्यादा Time इस Website पर Spend कर रहे है तो Google की नजर में यह Website Best कहलाती है।
और भी कई सारे Factors है जिससे Google Website अच्छी है या नहीं यह पता लगाता है। जिसमे Backlink भी शामिल है। अगर आपके Website की Link , High Authority Website से आ रही है तो Google आपकी Website को Easily Rank करेगा।
Google Backlink के साथ साथ आपके Website के Content को भी read करेगा। अगर आपने ऐसा Content लिखा है जो User को पसंद नहीं है या फिर अगर आप Stolen Content का Use करते है तो Google आपकी Website को Rank नहीं करेगा। तो ऐसे Different Different तरीको से Google Websites को Read करके उनको Rank करके अपने Search Result में दिखाता है।
Google Advanced Features
Google के Advanced Features यह है की जबभी कोई User Google में कोई Question पूछता है तो Google इस Question का Answer Similar Website में Find करने की कोसिस करता है और यह एक Short Answer के तौर पर Display कर देता है।
Google के कई और Advance Features है जैसे की Google अपने Search Engine में google Maps को भी Display करता है। यानिकि User जो भी Query Insert करता है उसके हिसाब से Google Answer देता है।
Google के कुछ Best Product
(Best Product of Google)
Blogger :
Google Go :
हमें उम्मीद है की आपको हमारा यह Article Google Search काम कैसे करता है (how google search works) पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को Read करके काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह Article Google Search काम कैसे करता है (how google search works) पसंद आया है तो आप इसे अपने Friends और अपने Social Media पर Share जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
मुझे यकीन है की अब तक आपने यह Article Google Search काम कैसे करता है (how google search works) शेयर भी कर दिया होगा. हमारी हंमेशा से ही यह कोशिश रहती है की हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकरी Provide करे . ताकि आप लोगो को Internet पर कही और जा कर Search करने की जरुरत न पड़े और आपका समय भी बच सके.
अगर अभी भी आपके मन में Google Search काम कैसे करता है | Google Spider Working in Hindi (how google search works) इसके बारे में कोई Question या Doubt है तो आप हमें Comment Box में जरुर बताये. हम आपको Reply देने की पूरी कोशिश करेंगे.