नमस्कार आपका technovichar.com में स्वागत है। इस Article का Topic है Google Ads par Account और Campaign kaise banaye - How to Create Campaign and Account in Google Ads in Hindi । इस Article के माध्यम से आप Google Ads Campaign और Account Kaise बनाते है यह 100% सिख जाएंगे। चलिए शुरू करते है...
Google Ads Campaign को Create करने से पहले आपको बतादे की Google Ads होता क्या है।
Page Content
Google Ads क्या है ??(What is Google Ads in Hindi)
How to Create Campaign and Account in Google Ads ???(Google Ads par Account और Campaign kaise Create kare)
Step 1 to 20
Conclusion
Google Ads क्या है ??
(What is Google Ads in Hindi)
Google Ads एक Advertising Plateform है जिसके माध्यम से आप अपने Online Business , Website , Blog या फिर Product / Services का आसानी से Advertising कर सकते है। Google Ads आपके Business या फिर Website को Promote करने में Support करता है। Google Ads 24 July 2018 से पहले Google Adwords के नाम से जाना जाता था। अगर आप Google आप Google Ads और Google Adwords दोनों को अलग अलग समज रहे हो तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यह थी कुछ Information Google Ads के बारेमे अब हम जानेगे की Google Ads par campaign kaise Create करते है।
How to Create Campaign and Account in Google Ads ???
(Google Ads par Account और Campaign kaise banaye)
Process of Create Account
Step 1 : Google Ads Campaign बनाने के लिए सबसे पहले Google Ads की Official Website पर जाए।
Website : https://ads.google.com/
Step 2 : Google Ads की Website पर जाने के बाद अगर अपने पहले से Account Create नहीं किया है तो Simple Information ( Email Id , Password ) Fill करके Google Ads में अपना Account Create करे।
Process of Create Campaign
Step 3 : Account Create करने के बाद आपको निचे प्रकार का Interface दिखाई देगा। जो आपका Google Ads का Dashboard है।
Step 4 : Google Ads के Dashboard में New Campaign Create करने के लिए New Campaign Button पर Click करे।
Step 5 : अब आप Google Ads Campaign किस Goal पर Create करना चाहते है यह जानकारी Fill करनी होगी। जैसे की Website Traffic , Sales , App Promotion। यह Select करके Next पर Click करे।
Step 6 : Step 6 में आपको अपने Campaign का Type Select करना होगा। यह Select करके Continue पर Click करे।
Ex - Search Ads , Display Ads , Shopping Ads , Video Ads
Step 7 : अगर अपने Step 5 में Sales Select किया है तो Google Ads Create करने का Goal Select करना होगा।
Ex - to Get Website Traffic
Step 8 : अगर आप अपनी Website पर Traffic लाना चाहते है तो Website का URL , Phone Calls के लिए Phone Number , Store Visit के लिए Store Address Fill करना होगा।
Website URL :
Step 10 : इस में आपको Start Date , End Date , Campaign URL Option और Ad Schedule Fill करना होगा। अगर आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है तो जो Details Fill है वह as it is रहने दे।
Step 11 : Targeting and Audience Section में आपको Location यानिकि आप किस Location पर यह Ads दिखाना चाहते है और Language भी Select करनी होगी।
Step 12 : Audience Section में आपको Specific Audience Select करनी होगी। जैसे की Technology Section , Education Section
Step 13 :Budget and Bidding Section में आपको Ads Campaign के लिए Budget /Day Select करना होगा। यह Campaign आपके Budget के According Run होगा। इस लिए Minimum Amount Select करना अनिवार्य है। और Next Option Bidding का होगा जिसमे आपको Click select करना है। और फिर Set Maximum Cost Per Click Bid Limit select करके आप Per Click के लिए कितना Maximum Amount रखना चाहते है वह लिखना होगा। यह आप अपने According लिख सकते है।
Step 14 : Conversions Section में आप Tracking Code लगा सकते है।
Step 15 :Ad Rotation यानिकि आपको एक Ad कितनी बार लोगो को दिखाना है। यह already select होगा।
Step 16 : Ad extension में आप अपनी Ads में कुछ Extra Show करना चाहते है जैसे की Call Extension , Website URL Extension
Step 17 : Ad Group Section में आपको अपना Ad बनाना है। जिसमे Keyword , Ad Group Name Fill करना है।
Step 20 :अब आपको Billing Section में जा कर Payment करना है। यह करते ही आपकी Ad Show होना Start कर देगी।
यह भी पढ़े
Youtube Channel kaise banaye - Complete Guide in Hindi
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह यानी Google Ads par Account और Campaign kaise banaye - How to Create Campaign and Account in Google Ads in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Google Ads par Account और Campaign kaise banaye - How to Create Campaign and Account in Google Ads in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
मुझे यकीन है की अब तक आपने यह लेख Google Ads par Account और Campaign kaise banaye - How to Create Campaign and Account in Google Ads in Hindi शेयर भी कर दिया होगा. हमारी हंमेशा से ही यह कोशिश रहती है की हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकरी प्रदान करे. ताकि आप लोगो को इन्टरनेट पर कही और जा कर Search करने की जरुरत न पड़े और आपका समय भी बच सके.
अगर अभी भी आपके मन में Google Ads par Account और Campaign kaise banaye - How to Create Campaign and Account in Google Ads in Hindi इसके बारे में कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. हम आपको जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे.