नमस्कार आपका Technovichar.com में स्वागत है। इस Article का Topic है Cryptography क्या है और Cryptography का Use कैसे करते है । What is Cryptography in Hindi। इस Article में हम Cryptography क्या है , Cryptography का Use कैसे करते है , Cryptography के लाभ के बारेमे सारी Information जानेगे। तो चलिए शुरू करते है।
Internet एक ऐसा जाल है जहा पर कुछ भी Secure नहीं है। Internet की इस दुनिया में securely Data को Transfer करने के लिए Cryptography जैसी technique का Use होता है।
Cryptography क्या है ???(What is Cryptography in Hindi)
Cryptography काम कैसे करता है ???(How Cryptography Work in Hindi)
1 ) Encryption
2 ) Decryption
Cryptography का Use कैसे करते है ??(How to Use Cryptography in Hindi)
Symmetric Key Cryptography
Asymmetric key Or Public key Cryptography
Benefits of Cryptography in Hindi (Cryptography के लाभ)
Conclusion
Cryptography क्या है ???
(What is Cryptography in Hindi)
Cryptography एक ऐसी Technique है जिससे Plain Text को Cipher Text और Cipher Text तो Plain Text में Convert किया जाता है।
Cipher Text एक ऐसा text होता है जिसको कोई भी Read तो कर सकते है पर उसे समज नहीं सकता यानिकि इसमें Data Encrypted होता है। यानिकि Cryptography का use Data Encryption और Data Decryption के लिए किया जाता है।
जबभी कोई Sender Message या Data को Simple text के Form में Send करता है और Receiver इसे Receive करता है इन दोने के बिच में अगर कोई Hacker इस Data को Stolen करता है तो वो इस Data को आसानी से Read करके समज सकता है की इस Message में क्या लिखा है तो इस प्रकार के Incident Networking में ना हो इस लिए Cryptography का use किया जाता है।
Cryptography काम कैसे करता है ???
(How Cryptography Work in Hindi)
Cryptography में दो Major Part है।
1 ) Encryption
Encryption Part में कई Encryption Algorithms का use करके Data और Message पर Lock लगाते है। और यह Lock लगाने से यह Data / Message Ciphertext में Convert होता है। इस प्रकार से Encryption काम करता है।
2 ) Decryption
Decryption part में Key की मदद से Lock किये गए Data / Message को Decrypt किया जाता है। यानिकि Decryption Process में Ciphertext को Plain text में Convert किया जाता है।
Cryptography का Use कैसे करते है ??
1 ) Symmetric Key
2 ) Asymmetric Key
Symmetric Key Cryptography
Symmetric key Cryptography technique में DES ( Data Encryption Standard ) , 3DES , AES algorithms का use होता है। DES में 56 Bits की key use होती है। 3DES में 192 Bits की key use होती है और AES में 128 , 192 , 256 Bits की key use होती है।
Symmetric key का Meaning होता है Same key। यानिकि Data / Message के Encryption में जो key use होती है वही key का use करके हम Data / Message को Decrypt कर सकते है। Symmetric key में key Exchange की Problem हो सकती है। यानिकि Receiver को भी Same key की जरूरत पड़ेगी जो Data Encryption के लिए use हुई थी। इस प्रकार Symmetric key की मदद से हम Cryptography का use होता है।
Asymmetric key Or Public key Cryptography
इस प्रकार की Cryptography technique में Sender , Receiver की Public key का Use करके Data Encryption करते है और यह Data / Message Only Receiver की Private key की मदद से Decrypt हो सकता है।
Receiver की Private key Only Receiver के पास ही होती है कोई ओर इसे Decrypt नहीं कर सकता। इस लिए Asymmetric Cryptography को Public key Cryptography भी कहा जाता है । Asymmetric Cryptography में RSA algorithm का Use होता है। यह Cryptography technique ज्यादा Safe है।
Benefits of Cryptography in Hindi
(Cryptography के लाभ)
- Cryptography की मदद से हम Data / Message का Securely Communication कर सकते है।
- Cryptography में Data Encryption और Data Decryption का Use होता है जिससे कोई Third Person , Data को Access तो कर सकता है पर उसे Understand नहीं कर सकता।
- Cryptography Information को Secure रखके Hackers से बचाता है।
What is Cryptography in Hindi ??
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह यानी Cryptography क्या है और Cryptography का Use कैसे करते है । What is Cryptography in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Cryptography क्या है और Cryptography का Use कैसे करते है । What is Cryptography in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
मुझे यकीन है की अब तक आपने यह लेख Cryptography क्या है और Cryptography का Use कैसे करते है । What is Cryptography in Hindi शेयर भी कर दिया होगा. हमारी हंमेशा से ही यह कोशिश रहती है की हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकरी प्रदान करे. ताकि आप लोगो को इन्टरनेट पर कही और जा कर Search करने की जरुरत न पड़े और आपका समय भी बच सके.
अगर अभी भी आपके मन में Cryptography क्या है और Cryptography का Use कैसे करते है । What is Cryptography in Hindi इसके बारे में कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. हम आपको जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे.
Also Read This